साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए माझा कम्हरिया सहित संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की।
डीएम ने बाढ़ राहत शिविर के निर्माण में धीमी गति पर नाराज़गी जताई और सभी आवश्यक सुविधाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए।इसके बाद डीएम ने नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में बिजली आपूर्ति, सड़क, सफाई और अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
अमृत योजना के अधूरे काम पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश भी दिए गए।निरीक्षण में एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम आलापुर, तहसीलदार और नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।