साकेत न्यूज संजय गुप्ता की रिपोर्ट
गोसाईगंज, अयोध्या।
एक ओर सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग करने वालों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है।
ताजा मामला गोसाईगंज क्षेत्र का है, जहां बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत तीन कर्मचारी –विपिन मिश्रा, रामाकांत मिश्रा और अजीत कुमार– कथित तौर पर मनरेगा (नरेगा) योजना में भी मजदूरी कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों कर्मचारी पहले से ही विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। बावजूद इसके, ये मनरेगा के अंतर्गत भी काम करते हुए सरकारी धन का दोहरा लाभ उठा रहे हैं।
यह न केवल सरकार की आंखों में धूल झोंकना है, बल्कि उन असल जरूरतमंदों के साथ अन्याय भी है, जिनके लिए नरेगा योजना चलाई गई है।
विकास पटेल जे ई विद्युत विभाग गोसाईगंज ने बताया कि तीनों हमारे यहां संविदा कर्मचारी हैं अगर यह मनरेगा जैसी योजना में भी लाभ ले रहे हैं तो इनके वृद्धि कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।