Homeअम्बेडकर नगर7 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अटल बिहारी विश्वकर्मा पुलिस मुठभेड़...

7 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अटल बिहारी विश्वकर्मा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर के थाना अकबरपुर क्षेत्र में 6 अगस्त को 7 वर्षीय नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की शर्मनाक घटना ने पूरे जनपद को सकते में डाल दिया था। इस घटना के मुख्य आरोपी अटल बिहारी विश्वकर्मा को पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने 9 अगस्त की तड़के करीब 3:30 बजे शारदा नहर के किनारे अरीऔना पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। मुखबिर से मिली ठोस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ छापा मारा।

आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और उसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने के बाद उसे नियंत्रण में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक, अटल बिहारी विश्वकर्मा के खिलाफ थाना अकबरपुर में धारा 65(2) बीएनएस और 5m/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी लंबे समय से वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों को एक बड़ा संदेश मिलेगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घृणित घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम की सतर्कता, साहस और कुशलता की प्रशंसा भी की जा रही है। इस टीम में थाना अकबरपुर प्रभारी, स्वाट टीम के अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर इस कार्रवाई को सफल बनाया। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आरोपी के साथ जुड़े अन्य अपराधी भी जल्द पकड़े जा सकें और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। वहीं, समाज में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और नाबालिगों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

यह घटना कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की सजगता और सक्रियता का परिचायक है, जो अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में सहायक सिद्ध होगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसी घृणित घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
20 %
4.2kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!