Homeअम्बेडकर नगरहाउस टैक्स विषय को विधान परिषद में रखने पर दिनेश गोयल का...

हाउस टैक्स विषय को विधान परिषद में रखने पर दिनेश गोयल का किया धन्यवाद


गाजियाबाद। विधान परिषद में बढ़े हाउस टैक्स के विषय को रखने पर पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन ने एमएलसी दिनेश गोयल का फूल देकर धन्यवाद किया। बोर्ड बैठक में बढ़े हाउस टैक्स को निरस्त हो जाने के बाद भी नगर से बढ़ी दर से हाउस टैक्स वसूल किया जा रहा है। इस विषय को लेकर पार्षद लगातार विरोध कर रहे हैं यहाँ तक कि बोर्ड बैठक के मिनट्स के लिए निगम मुख्यालय पर लगतार तीन दिन दो रात पार्षद बैठे रहे उस के बाद भी पार्षदों को निराशा हाथ आयी।

जनता के हित को देखते हुए एमएलसी दिनेश गोयल ने बढ़े हाउस टैक्स के विषय को विधान परिषद में रखा जिस को देख कर नगरवासियों व पार्षदों में आशा की किरन जागी है।
आज पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्यता पार्षद सदस्य पार्षद नीरज गोयल, पार्षद अजीत निगम, पार्षद देव नारयण, पार्षद ओम प्रकाश ओढ़, पार्षद कन्हिया लाल, पार्षद संतोष सिंह राणा, पार्षद पवित्रा देवी, पार्षद सुधीर कुमार, पार्षद नितिन कुमार, पार्षद शिवम शर्मा, पूर्व पार्षद जाकिर सैफी, पार्षद पति डॉक्टर पवन गौतम, पार्षद गौरव सौलंकी आदि ने उपस्थित रहकर घन्यवाद प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
20.3 ° C
20.3 °
20.3 °
40 %
1.6kmh
1 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!