साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की क्लास लगा दी। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अब स्वच्छता सिर्फ कागजों तक नहीं रहेगी, बल्कि हर गांव और बाजार में सफाई दिखनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।डीएम ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हर गांव में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। सफाई कर्मियों की गैंग को सक्रिय कर रोस्टरवार बड़े गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। ग्रामीण बाजारों में गंदगी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने दो टूक कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण सिर्फ रैंकिंग के लिए नहीं, बल्कि गांव के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माध्यम है। खंड विकास अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे और ऐप से रिपोर्ट देंगे। जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले अफसरों को सख्त चेतावनी भी दी कि अगर सफाई व्यवस्था में ढिलाई पाई गई तो कार्रवाई तय है।
अब गांव-गांव चलेगा स्वच्छता का जमीनी अभियान – लापरवाहों की खैर नहीं!



