साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन ने बताया कि सी बी एस ई द्वारा 20 से 23 जुलाई तक नानक पब्लिक स्कूल जौनपुर में अयोजित होने वाली जोनल ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मन मार्शल आर्ट फाइट क्लब तमसा मार्ग में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी जूनियर बालक वर्ग के अंडर 48 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन वर्मा, अचिन यादव अंडर 51 किलोग्राम, हिमांशु रंजन अंडर 68 किलोग्राम, सीनियर वर्ग के अंडर 55 किलोग्राम में आयुष वर्मा, तथा अंडर 59 किलोग्राम वर्ग में जिले के डॉ ए. के. पब्लिक स्कूल की रतफ से जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अम्बेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा अभिषेक मौर्य को टीम कोच तथा स्कूल की रतफ से खेल अध्यापक सुनील कुमार को टीम मैनेजर बनाया गया है। टीम को रवाना करने के लिए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रजत मौर्य, फिटलीन जिम के मैंजर प्रद्युम्न मौजूद रहे,खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।