साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर। जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के महरुआ गोला बाजार स्थित सहकारी समिति पर खाद वितरण को लेकर रविवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने सुल्तानपुर-अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने स्थिति को संभालते हुए किसानों से वार्ता की। उन्होंने सचिव संदीप दुबे को नियमों के अनुसार खाद वितरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद किसानों को क्रमवार खाद का वितरण शुरू कराया गया और जाम खुलवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सचिव संदीप दूबे महरुआ गोला समिति के अलावा अन्नवा समिति के भी चार्ज पर है , वहा पर खाद वितरण का कार्य करते हैं। ऐसे में महरुआ गोला चौराहे पर किसानों की भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी। किसानों का कहना था कि समय पर खाद न मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता की मिली भगत से कई सचिवों को कई समितियां का चार्ज दिया गया है। जिसके चलते किसानों को परेशानियों झेलना पड़ रहा हैं।
थाना अध्यक्ष की सूझबूझ से जाम हटवाकर शांति व्यवस्था कायम कराई गई। फिलहाल पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण कराया जा रहा है।



