साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर नगर के बाजारों में तैयारियां जोरों पर हैं। दुकानों पर माता रानी की चुनरी, प्रतिमाएं, पूजा सामग्री और सजावटी सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े पंडालों का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। कारीगर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने की संभावना है। नगर के प्रमुख बाजारों मे माहौल भक्तिमय होने लगा है। वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जागरण और भक्ति कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। आगामी दिनों में पूरा जनपद देवी मां की भक्ति और जयकारों से गूंज उठेगा।



