Homeअम्बेडकर नगरशराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने लिया...

शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने लिया खूनी रूप एक की मौत एक हालत गंभीर

साकेत न्यूज काशी मिश्रा

अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव में शुक्रवार की रात शराब पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद हुई भयंकर मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक दूसरे की हालत नाजुक बनी रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी इंद्रेश वर्मा और शकील अहमद खान शुक्रवार रात एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शकील अहमद खान की मौत हो गई, जबकि इंद्रेश वर्मा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने घटना के संबंध में टांडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में दहशत और मातम का माहौल है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!