अंबेडकरनगर नगर पालिका परिषद टांडा के वार्ड संख्या 9 छज्जापुर दक्षिणी की सभासद श्रीमती पूनम सोनी द्वारा जल निगम की खुदाई से खराब हुई सड़कों और बिजली के खतरनाक तरीके से लटके तारों की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी टांडा से लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

दिनांक 20 सितंबर 2025 को सभासद पूनम सोनी ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड की बदहाल सड़कों और लटके तारों से लोगों को हो रही परेशानी और संभावित दुर्घटनाओं की आशंका के बारे में विस्तार से अवगत कराया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी महोदय ने उसी दिन शाम 7 बजे वार्ड का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वार्ड में जगह-जगह खुदाई के बाद छोड़ी गई टूटी-फूटी सड़कों और बिजली के खतरनाक ढंग से झूलते तारों को देखकर उप जिलाधिकारी ने तत्काल नाराजगी जताई।

उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जल निगम द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए और विद्युत विभाग को भी लटके हुए तारों को सही कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।इस दौरान सभासद पूनम सोनी भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों को लंबे समय से इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के मौसम में टूटी सड़कों पर जलभराव हो जाता है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है, वहीं लटके तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।स्थानीय निवासियों ने उप जिलाधिकारी की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की सक्रियता से उन्हें अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है। वार्ड निवासी रामलाल, शबनम और मोहम्मद इमरान ने बताया कि महीनों से सड़क और बिजली की समस्या बनी हुई थी लेकिन अब प्रशासन ने जिस तरह गंभीरता दिखाई है, उससे जल्द समाधान की संभावना है।उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा भी की जाएगी।



