साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर
अंबेडकर नगर। कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के वांछित आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम का आरोपी मो. रज्जाक लोरपुर ताजन चौराहे की ओर जाने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी रेलवे ट्रैक की ओर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. रज्जाक (35) पुत्र बुलाकी निवासी बंजारा टोला, लोरपुर ताजन थाना अकबरपुर के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने .315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी को सीएचसी मीरानपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मो. रज्जाक के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, चोरी तथा आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, उपनिरीक्षक राजेश यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, विनोद प्रचेता, महेंद्र राम व कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।



