साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अम्बेडकरनगर वन महोत्सव सप्ताह ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश रीता कौशिक एवं न्यायिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इसी अवसर पर साथी अभियान के अंतर्गत तहसील अकबरपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड पंजीकरण और उनके अधिकारों पर जानकारी दी गई।

अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत सड़क या देखभाल गृहों में रहने वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

शिविर में उपजिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर, तहसीलदार संतोश कुमार, जिला संरक्षण अधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। जन्म प्रमाण पत्र बनाने में नगर निकायों के सहयोग से सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जाएंगे ताकि कोई भी बच्चा सरकारी लाभ से वंचित न रहे।