साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
भारत सरकार के आयुष्मान भारत मिशन के तहत पात्र रोगियों को पांच लाख रूपए तक के इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराने के क्रम में भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना को सफल बनाते हुए महामाया राजकीय मेडिकल कालेज ने दर्ज की बड़ी उपलब्धी।

कल दिनांक 23 सितंबर को चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आंबेडकर नगर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज को आयुष्मान भारत के द्वारा जिले में सर्वाधिक मरीजों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने हेतू प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री धर्म राज निषाद विधायक कटेहरी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अम्बेडकर नगर एवम् अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित में यह प्रशस्ति पत्र मेडिकल कॉलेज से आयुष्मान भारत के नोडल डॉ संजय आर्या सह आचार्य दंत रोग ने प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने डॉ संजय आर्या को सम्मानित करते हुए समस्त क्लिनिकल विभाग के चिकित्सकों के सतत प्रयास की सराहना की।

आपको बताते चले की मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन विभाग, अस्थि रोग विभाग और नेत्र रोग रोग विभाग आयुष्मान भारत के द्वारा मरीजों के निशुल्क ईलाज करने में क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।



