साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण तिवारी ने शिक्षकीय आचरण में गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है। विद्यालय समय में रील बनाने की शिकायत पर एक शिक्षिका और नशा करने के आरोप में एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर सकरवारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर विद्यालय समय में मोबाइल से रील बनाने का आरोप सिद्ध हुआ है।
वहीं, जलालपुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पर नशे की हालत में विद्यालय आने व अनुशासनहीन आचरण के आरोप लगे हैं।दोनों मामलों में बीएसए प्रवीण तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है। साथ ही विभागीय आदेशों के उल्लंघन में संलिप्त पाए गए अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए ने कहा कि विद्यालय समय में लापरवाही, अनुशासनहीनता और शिक्षकीय कर्तव्यों की उपेक्षा को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित करने वाले ऐसे कृत्य शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई और भी कठोर हो सकती है।



