साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टाण्डा कोतवाली परिसर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाण्डा थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव वर्मा उपस्थित रहे। एकता, अनुशासन और देशभक्ति के संदेश के साथ शुरू हुई यह दौड़ थाना परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए वापस थाने पर समाप्त हुई। इसमें पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से डॉ.अपनी चिकित्सा टीम सहित मौके पर मौजूद रहे और आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया। मुख्य अतिथि कपिल देव वर्मा ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और फिटनेस के प्रति जनजागरण फैलाना है। थानाध्यक्ष ने कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को देश की अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दिलाया।



