साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस बार पूरी तरह शुभ संयोग में मनाया जाएगा। शनिवार, 9 अगस्त को होने वाले इस उत्सव पर न तो ग्रह दोष रहेगा और न ही भद्रा बाधा, जिससे राखी बांधने की प्रक्रिया बिना किसी विघ्न के सम्पन्न होगी।
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, भद्रा काल आज 8 अगस्त की रात 1:32 बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 9 अगस्त को पूर्णतया शुभ काल रहेगा। रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 1:23 बजे तक रहेगी और सूर्योदय से इस समय तक राखी बांधने का श्रेष्ठ योग बन रहा है।
इस वर्ष आयुष्मान योग रक्षाबंधन को और अधिक शुभ बना रहा है। आचार्य ने बताया कि प्रातः 5:29 बजे से दोपहर 1:23 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए अत्यंत मंगलकारी होगा।बाजारों में पर्व की रौनक बढ़ गई है, मिठाइयों की खुशबू और रंग-बिरंगी राखियों ने माहौल को उत्सवी बना दिया है।
ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार मुहूर्त को लेकर किसी को भी असमंजस में पड़ने की आवश्यकता नहीं है – रक्षाबंधन का दिन पूरी तरह शुभ है।



