साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश सरकार बुनकरों को जल्द बड़ी राहत देने जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अम्बेडकरनगर के टांडा में आयोजित “#बुनकरकीबात” कार्यक्रम में घोषणा की कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना की दरों में शीघ्र संशोधन किया जाएगा।
हजारों बुनकरों की उपस्थिति में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पसमांदा बुनकरों की बिजली दर कम करने की मांग पर गंभीरता से विचार किया है और ठोस फैसला जल्द लिया जाएगा।सरकार बुनकरों के आर्थिक-सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
मौजूदा योजना से सस्ती बिजली मिल रही है, जबकि बुनकर कार्ड, सौर ऊर्जा योजना और मुद्रा योजना से वित्तीय व तकनीकी सहायता दी जा रही है। मंत्री ने बुनकरों से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उपस्थितजन ने सरकार की नीतियों की सराहना की और मंत्री का आभार व्यक्त किया। यह संवाद बुनकरों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में सफल रहा।



