साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
सेवा पखवाड़ा के क्रम मेंदिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार” स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान ” के अन्तर्गत आज लगातार सातवें दिन भी महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव जी के दिशा निर्देश में शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन हुआ।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित पटेल और अन्य चिकित्सक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जी ने मरीजों के साथ वार्तालाप किया और उनको दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया। मरीजों के हित में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम और शिविर के सतत अयोजन हेतु प्रधानाचार्य जी ने चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों और कर्मचारियों की सराहना की।



