साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर टांडा -मुबारकपुर आगामी 25 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले श्रीराम विवाह महोत्सव को सफल एवं भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए श्रीराम विवाह सेवा समिति, मुबारकपुर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी विभागों से समुचित सहयोग का आग्रह किया गया।

अध्यक्ष संदीप कुमार मांझी और समिति की ओर से तैयार प्रस्ताव में रामलीला मैदान की सफाई, पेड़ों की छँटाई, पेयजल आपूर्ति हेतु वाटर टैंक, मोबाइल शौचालय, बिजली, प्रकाश व्यवस्था, शोभायात्रा एवं मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की माँग की गई।
इसी क्रम में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी महोदय टांडा डॉ शशि शेखर तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय टांडा को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रशासन से महोत्सव को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक सहयोग की माँग की गई।
समिति के संरक्षक अमित जायसवाल, प्रबंधक मनोज दुबे,अध्यक्ष संदीप कुमार मांझी, महामंत्री अजय सोनी, संजय मोदनवाल, उपाध्यक्ष दुर्गेश पाठक, निर्देशक मोहित (इलू) अग्रवाल उपस्थित रहे । अध्यक्ष संदीप कुमार मांझी बताया कि श्रीराम विवाह महोत्सव नगर की आस्था और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है, जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
समिति ने नगर पालिका परिषद टांडा एवं अन्य विभागों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन जनसहभागिता से ही सफल होगा।
पूरा नगर श्रीराम-सीता विवाह की पावन लीला के स्वागत में सजने को तैयार है।



