साकेत न्यूज अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद अंबेडकर नगर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए तहसील आलापुर और भीटी में परिवार परामर्श केंद्रों का उद्घाटन हुआ। आलापुर में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, और भीटी में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय ने समारोह की अध्यक्षता की। केंद्र पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा और बाल संरक्षण के लिए सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 108, 112, 1930), साइबर क्राइम से बचाव, और सरकारी योजनाओं (कन्या सुमंगला, विधवा पेंशन) की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में 12 अक्टूबर को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा और वन अधिकारी परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। 24 केंद्रों पर 11,304 अभ्यर्थियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव 7 अक्टूबर को सर्किट हाउस में कोर कमेटी की बैठक और लोहिया भवन में जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा करेंगे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में थाना बेवाना पुलिस ने वारंटी अभियुक्त हौसिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। ये प्रयास जनपद में सुरक्षा, शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।



