साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अंबेडकरनगर पुलिस ने एक ओर जहां मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया, वहीं अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए वांछित आरोपियों को भी दबोचा।पुलिस ने सोमवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में कस्बों, गांवों, स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
महिला पुलिस कर्मियों ने महिला पावर लाइन 1090, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 सहित कई आपातकालीन नंबरों के बारे में जागरूक किया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना, सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान भारत योजना, निराश्रित महिला पेंशन जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी।थाना मालीपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त शनी यादव (19 वर्ष), निवासी हुसैनपुर विपहन को नेमपुर पुल तिराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज था कि उसने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर बलात्कार किया।
पुलिस ने उसे धारा 137(2)/65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।इसी क्रम में थाना कोतवाली टांडा पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल सूरज यादव उर्फ गोलू (26 वर्ष), निवासी बहोरापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से इन्वर्टर, बैटरी और 760 रुपये नकद बरामद किए गए। सूरज यादव पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट भी शामिल हैं।
एसपी अंबेडकरनगर ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई कर रही है।



