साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में नामजद अभियुक्ता रोशनी कन्नौजिया पत्नी सूरज कन्नौजिया निवासी नेहरूनगर टांडा को कल की शाम बभनज्योतिया चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता को माननीय न्यायालय भेजा दिया।
आपको बताते चलें की 12 सितंबर को रात लगभग 12:06 बजे कुसुम पत्नी सुरेश कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्ता रोशनी कन्नौजिया ने उसके घर में घुसकर पुत्र पर चाकू से हमला किया और पति को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे मेरे पति के सिर पर चोट लग गई और हमले के दौरान कुसुम के पति बेहोश हो गए और उन्हें तत्काल महामाया मेडिकल कॉलेज, सद्धरपुर में भर्ती कराया गया, जहां 15 सितंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद थाना कोतवाली टांडा में मुकदमा अपराध संख्या -303/2025 धारा-115(2) 352/351 (3)/110/333/118(1) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन, थाना कोतवाली टांडा,कांस्टेबल श्यामा गुप्ता थाना कोतवाली टाण्डा कांस्टेबल चमन सिंह थाना कोतवाली टाण्डा महिला कांस्टेबल आरती पाण्डेय थाना शामिल रहे।



