साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर थाना बेवना क्षेत्र के ग्रामसभा बेवाना की एक दलित महिला नीलम पत्नी दीपक कुमार ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले करीब 30 वर्षों से ग्रामसभा की भूमि पर खाद (घूर) डालती चली आ रही है और उसी खाद का उपयोग खेती आदि के लिए करती रही है।
पीड़िता के अनुसार, बीते 8 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे गांव के ही अशोक कुमार यादव पुत्र रामपलट यादव ने उक्त खाद के पास रखी गन्ने की पत्तियों में जानबूझकर आग लगा दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां-बहन की गालियां दीं और मारने के लिए दौड़ा लिया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म का व्यक्ति है और प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की महिला है,
जिससे उसे व उसके परिवार को जान-माल का खतरा है। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंची और लिखित शिकायत दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।पीड़िता ने थानाध्यक्ष से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और आरोपी के हौसले न बढ़ें।



