Homeअम्बेडकर नगरमहामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज ने आज नशा मुक्त भारत का अभियान...

महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज ने आज नशा मुक्त भारत का अभियान लिया शपथ

साकेत न्यूज काशी मिश्रा

अम्बेडकर नगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज ने आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि –

यदि आज का युवा स्वयं से नशामुक्त जीवन की शुरुआत करता है तो निश्चय ही उसका परिवार, उसका गाँव, समाज, राज्य और अंततः पूरा देश नशामुक्त बन सकता है। नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को कमजोर करता है, अतः नशे से दूर रहना ही सच्ची देशभक्ति है।”

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं संकाय सदस्यों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. उमेश वर्मा, बी.एससी. नर्सिंग के प्राचार्य श्री इलाकुएना भास्कर, मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के डॉ. मनोज गुप्ता, माइक्रोबायोलॉजी विभाग से डॉ. अनिल यादव, एनाटॉमी विभाग के डॉ. संदीप शर्मा, तथा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉ. आतिफ और डॉ. वीरेंद्र सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं, बी.एससी. नर्सिंग के विद्यार्थी एवं कॉलेज के कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर नशा मुक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्प लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल करना रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
31 %
2.5kmh
0 %
Mon
19 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!