साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की अनुमति से चिकित्सा शिक्षकों हेतु बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन (BCME) फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा।इस कोर्स में आधुनिक शिक्षण विधियां, शैक्षणिक दर्शन, पाठ्यक्रम विकास, सीखने के उद्देश्य निर्धारण, प्रभावी मूल्यांकन तकनीकें तथा स्किल ट्रेनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
इसका मुख्य उद्देश्य संकाय सदस्यों के शिक्षण कौशल को निखारना है ताकि वे मेडिकल छात्रों को विश्वस्तरीय और सक्षम प्रशिक्षण दे सकें।प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट (MEU) कोऑर्डिनेटर डॉ. मुकेश राना के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों से चुने हुए 30 संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं। विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, आधुनिक मेडिकल एजुकेशन के नए आयाम और प्रैक्टिकल सेशन्स लिए जा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि यह BCME कोर्स मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और शिक्षकों को नवीनतम तकनीकों व दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इससे आने वाले समय में मेडिकल छात्रों को और अधिक प्रभावी, वैज्ञानिक व कौशल-आधारित शिक्षा मिल सकेगी।यह आयोजन कॉलेज के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और क्षेत्र में मेडिकल शिक्षा के मानक को ऊंचा उठाने की दिशा में ठोस कदम साबित होगा



