साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य), मछुआ दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना समेत कई योजनाओं का लाभ नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिलाया जा रहा है।मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना और एरियेटर योजना के लिए 24 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।
मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के अंतर्गत चिकित्सा, आपदा राहत, शिक्षा, प्रशिक्षण व मोपेड विद आइस बॉक्स जैसी मदद दी जा रही है।जिलाधिकारी ने योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और पात्र लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन कराने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में 500 नई मत्स्यजीवी सहकारी समितियां बनाने और तालाबों का पट्टा आवंटन जल्द कराने को कहा, ताकि मछुआरों की आय बढ़ सके और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार व लाभ मिल सके।



