साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर, जलालपुर न्यायालय के आदेश पर जलालपुर पुलिस ने पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष एवं वर्तमान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, निर्वस्त्र करने और लूटपाट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता ने अदालत में दायर शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके दिवंगत पति ने एक कमरा राजकुमार सोनी को किराए पर दिया था। पति की मृत्यु के बाद राजकुमार ने वह कमरा खाली करने के बजाय दीवार तोड़कर अपनी दुकान में मिला लिया। महिला का कहना है कि जब वह कमरे का जायजा लेने पहुंची तो मौके पर मौजूद राजकुमार सोनी, आशुतोष सिंह, आदित्य गोयल, देवेश मिश्र और आनंद जायसवाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की, कपड़े खींचे और इज्जत लूटने का प्रयास किया।
शिकायत के मुताबिक, इस दौरान आरोपियों ने महिला से ढाई हजार रुपये नकद और सोने की बाली भी छीन ली। महिला का कहना है कि थाने और एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया।कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



