साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
जलालपुर।अंबेडकर नगर। सावन की पवित्र छटा में आज जलालपुर नगर भगवान शंकर की भक्ति में डूब गया। श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल निशुल्क सेवा समिति के तत्वावधान में एक अद्भुत कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने काशी विश्वनाथ धाम को पवित्र जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर प्रस्थान किया। यह यात्रा दुर्गा माता मंदिर, यादव चौराहा से प्रारंभ हुई, जहाँ भक्तों ने “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा के धाम की ओर कदम बढ़ाए।

इस पावन यात्रा का नेतृत्व कांवरिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ सोनू गौड़ ने किया, जबकि प्रबंधक संतराम जायसवाल और संरक्षक विकाश निषाद (भाजपा नगर महामंत्री) ने विधिवत पूजन-अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह और भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने भगवा ध्वज फहराकर शिवभक्तों को आशीर्वाद दिया। मार्ग में श्रीराम जानकी मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई, जहाँ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भक्तों ने अपनी श्रद्धा अर्पित की। पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी , पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, कमर हयात,मीसम रजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। यादव चौराहा पर व्यापारी दुर्गेश अग्रहरि ने भंडारे का आयोजन किया, वहीं डाकखाना कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। पूरे नगर में पुष्प वर्षा और भक्ति गीतों की मधुर धुनें गूंज उठीं, जिसमें गायक पंचम परदेशी के शिवभजनों ने भक्ति की अद्भुत लहर पैदा कर दी।
युवाओं की टीम बबलू गौड़, गप्पू गौड़, कुलदीप कन्नौजिया, लड्डू गौड़ ने यात्रा की व्यवस्था को सुचारु रूप से संभाला। वहीं, जय भोलेनाथ कांवरिया मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रहरि और “बुलडोजर बाबा” के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा ने पूरे नगर में भक्ति का अलौकिक वातावरण बना दिया। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पंकज वर्मा,ईओ अरविंद कुमार, सभासद आशीष सोनी, अनुज सोनकर, अजीत निषाद, गौरव उपाध्याय, दिलीप यादव, व्यापारी मनीष सोनी, अमित गुप्ता, प्रहलाद शर्मा, मनोज पांडे, विपिन पांडे, दीपेश चतुर्वेदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने शिवभक्तों का उत्साह बढ़ाया।



