Homeअम्बेडकर नगरबेला परसा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच...

बेला परसा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के ठेके के पास एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान गांव के ही 24 वर्षीय रमेश, पुत्र राम सिंगर के रूप में हुई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को खबर दी।

बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रमेश दो दिन पहले ही बाहर से घर लौटा था। रविवार शाम से वह अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। सोमवार सुबह शराब के ठेके के पास उसका शव मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर संभावित पहलू से जांच कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि रमेश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल है। कुछ लोग इसे हत्या का मामला मान रहे हैं, तो कुछ इसे आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।इस घटना ने स्थानीय प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच जारी फिलहाल, पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जांच के नतीजे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
20.3 ° C
20.3 °
20.3 °
40 %
1.6kmh
1 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!