Homeअम्बेडकर नगरबुनकरों को मिलेगी राहत, अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना...

बुनकरों को मिलेगी राहत, अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना लागू

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले के बुनकरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी कर दी गई है। जिलाधिकारी अंबेडकरनगर ने योजना से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश जारी किए हैं।योजना के तहत 1 किलोवाट से 5 किलोवाट (1 एचपी से 6 एचपी तक) के पावरलूम कनेक्शन पर शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को फ्लैट रेट पर बिल देना होगा।

शहरी क्षेत्र में 0.5 एचपी पावरलूम पर 400 रुपये और 1 एचपी से अधिक पर 800 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है।ग्रामीण क्षेत्र में 0.5 एचपी पावरलूम पर 300 रुपये और 1 एचपी से अधिक पर 600 रुपये प्रतिमाह देना होगा।वहीं, 5 किलोवाट से अधिक (7 एचपी से ऊपर) लोड वाले कनेक्शनों पर यूनिट आधारित बिलिंग लागू होगी, लेकिन सरकार की ओर से 700 रुपये प्रति हार्सपावर प्रतिमाह की दर से अधिकतम 9100 रुपये तक का अनुदान भी दिया जाएगा।

यह राशि सीधे बिजली बिल से घटाकर उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ तभी मिलेगा जब बुनकर निर्धारित नियमों का पालन करेंगे। घरेलू उपयोग के लिए अलग से मीटर लगवाना अनिवार्य है। संविदात्मक भार से अधिक बिजली खपत करने या अतिरिक्त उपकरणों के इस्तेमाल पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी।इस योजना के लागू होने से जिले के हजारों बुनकरों को बिजली बिल में राहत मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!