साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर। जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी महामंत्री सुरेश कन्नौजिया पर हमले की खबर सामने आने से भाजपा भुचाल आ गया
आरोप है कि हमलावर मुकेश मौर्य ने लेन देन को लेकर, हमलावर हो गए जिसमें सुरेश कन्नौजिया के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल होने पर उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेताओं की मंडली थाना कोतवाली में मौजूद हो गई जहाँ जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी उनके साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पर टांडा कोतवाली पहुँच गए। और हमलावर मुकेश मौर्या के विरुध मामले में लिखित तहरीर दी गई वही पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मुकदमा दर्ज की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश कन्नौजिया और मुकेश मौर्य के बीच पहले से जमीन कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि बसखारी क्षेत्र में प्लाटिंग से जुड़ी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा, और मारपीट की नौबत आ गई। खबर है कि झगड़ा दोनों तरफ से हुआ है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।



