साकेत न्यूज संवाददाता
वाराणसी/टांडा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह में डॉ. तृप्ति धवन, पुत्री श्री महेश कुमार धवन, ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शोध उपाधि प्राप्त कर टांडा शहर का नाम रोशन किया।
डॉ. तृप्ति धवन ने यह शोध कार्य चिकित्सा विज्ञान संस्थान के रचना शरीर विभाग के प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. के.एन. सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनका शोध वाराणसी क्षेत्र के गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं पर केंद्रित रहा, जो जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अपने इस शोध कार्य के माध्यम से डॉ. धवन ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध पत्र प्रकाशित किए, जिससे उनके अध्ययन की वैज्ञानिक उपयोगिता और सामाजिक महत्त्व सिद्ध होता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ही गृहविज्ञान (फूड एंड न्यूट्रीशन) विषय में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि भी प्राप्त की थी।
इस अवसर पर डॉ. तृप्ति धवन ने अपनी इस सफलता को अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए माता, पिता, भाई-बहनों, परिवार के सभी सदस्यों, अपने शोध निर्देशक, डीन एवं डायरेक्टर महोदय, समस्त गुरुजनों, घनिष्ठ मित्रों तथा काशी विश्वनाथ बाबा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
उन्होंने आशा जताई कि उनका यह शोध कार्य भविष्य में जनसमुदाय के स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



