साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर, 1 सितंबर। बिहार में कांग्रेस नेताओं की अभद्र टिप्पणी ने अंबेडकरनगर में सियासी तापमान चढ़ा दिया। जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर धावा बोलते हुए घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में झंडे-बैनर लेकर पहुंचे और कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग की।

इस उग्र प्रदर्शन की अगुवाई भाजपा नेता त्र्यंबक तिवारी, मोनू सिंह, राम शब्द यादव सत्यम तिवारी बाल्मिक उपाध्याय और प्रेमलता एडवोकेट ने की। त्र्यंबक तिवारी ने ललकारते हुए कहा— “कांग्रेस नेताओं की जुबान अब हद से बाहर जा चुकी है, यदि सार्वजनिक माफी नहीं मिली तो सड़कों से सदन तक आंदोलन की आग भड़क उठेगी।” और कांग्रेस को “गाली-गलौज की राजनीति करने वाली पार्टी” करार दिया।

मोनू सिंह और प्रेमलता एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस का यह चरित्र लोकतंत्र पर कलंक है और भाजपा इसे हर हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा— “भाजपा कार्यकर्ताओं का यह हंगामा सिर्फ जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की चाल है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं और भाजपा बेतुकी बयानबाजी को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रही है।”हंगामे के दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात रहा और हालात को काबू में किया गया। जिले में इस राजनीतिक टकराव से माहौल पूरी तरह गरमा गया है।