साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर बसखारी बाजार स्थित भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण पर शुक्रवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर चला दिया। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तब प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा।कार्रवाई उस स्थान पर की गई, जहां कुछ दुकानदारों ने सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।अधिकारियों की निगरानी में हुई इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।



