साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर विकास खंड राम नगर में लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों की शिकायत पर IGRS पोर्टल पर दर्ज प्रकरण (संख्या 40017825023048 और 40017825024963) को बिना सही जांच के निस्तारित दिखा दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव द्वारा दूसरी जगह की फोटो लगाकर रिपोर्ट भेज दी गई, जबकि गांव में जलभराव जस का तस बना हुआ है। जलभराव से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और स्थायी समाधान की मांग की है।



