Homeअम्बेडकर नगरपुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, शस्त्रागार व डायल 112...

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, शस्त्रागार व डायल 112 वाहनों का किया निरीक्षण

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। सलामी के बाद पुलिस बल को दौड़ कराया गया और टोलीवार परेड ड्रिल का निरीक्षण कर आरक्षियों को ड्रिल से संबंधित जरूरी निर्देश दिए गए।

इसके बाद पुलिस कर्मियों को पटेल तिराहा होते हुए कचहरी परिसर मार्ग से परेड मार्च कर अनुशासन का अभ्यास कराया गया।पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के पीआरवी वाहनों का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर, फर्स्ट एड किट समेत सभी जरूरी उपकरण दुरुस्त रखने और उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद क्वार्टर गार्ड और शस्त्रागार का निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों की परेड, कैंटीन, मेस और आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया और सुविधाओं को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने को भी कहा गया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), क्षेत्राधिकारी नगर और प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
26 %
2kmh
0 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!