साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
जलालपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदह प्राश गांव में पुत्र की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गुरुवार की देर रात चौदह प्राश गांव निवासी सिधारी गौड़ ने नशे की हालत में अपने पुत्र पवन गौड़ की डंडे से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना के बाद आरोपी पिता घर छोड़कर फरार हो गया था।
पुलिस ने शुक्रवार को ही अभियुक्त सिधारी पुत्र रामदेव को शहीद बाबा मजार, सोहगुपुर से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, रामजीत, बृजेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।