Homeअम्बेडकर नगर'नो हेलमेट, नो फ्यूल': यूपी के अंबेडकरनगर में सिर बचा, तभी मिलेगा...

‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’: यूपी के अंबेडकरनगर में सिर बचा, तभी मिलेगा तेल!

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश में बिना हेलमेट वालों की अब खैर नहीं! ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत 1 से 30 सितंबर तक बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलेगा। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है—हेलमेट पहनो, वरना धारा 194D के तहत जेब ढीली और IPC 188 के तहत छह महीने की सैर मुफ्त! अम्बेडकर नगर में जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप वालों को होर्डिंग्स लगाने का फरमान सुनाया, पर छोटे बैनर देख जिला पूर्ति अधिकारी ने भौंहें तान दीं।

बड़ा होर्डिंग लगाओ, ताकि बिना हेलमेट वाले दूर से ही समझ जाएं!” 2 सितंबर को अयोध्या और टांडा रोड पर औचक चेकिंग में 20 बाइक सवारों के चालान कटे। यातायात निरीक्षक, यात्री/मालकर अधिकारी और परिवहन अधिकारी ने मिलकर इन ‘नंगे सिर’ वालों की खबर ली। 3 सितंबर को ग्रामीण पेट्रोल पंपों की बारी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने संचालकों को हिदायत दी—विनम्रता से समझाओ, विवाद मत करो, क्योंकि हेलमेट सिर्फ सिर नहीं, जिंदगी बचाता है। पर सावधान! बाजार में 95% नकली हेलमेट बिक रहे हैं,

जो टक्कर में टूटकर आपका भरोसा तोड़ सकते हैं। तो, सिर पर BIS हेलमेट चढ़ाओ, वरना बाइक खड़ी और जेब खाली! सड़क सुरक्षा का यह तीखा डोज यूपी को हादसों से बचाने का वादा करता है। अब देखना ये है कि जनता हेलमेट पहनती है या पेट्रोल के लिए तरसती है!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13.9 ° C
13.9 °
13.9 °
46 %
2.1kmh
0 %
Tue
13 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!