- साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर किछौछा दरगाह शरीफ में मां के साथ आए एक युवक की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब उसकी मां अचानक लापता हो गई। कई दिनों से दर-दर भटकता बेटा अब न्याय और मदद की आस में थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों पहले किछौछा दरगाह शरीफ में जियारत के लिए आई थी, लेकिन उसके बाद वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। परिजन की ओर से बसखारी थाना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अफसोस कि लापता रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई या सुराग नहीं मिल पाया है।
पीड़ित बेटे का कहना है कि उसने हर मुमकिन प्रयास किया, लेकिन न तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और न ही अब तक मां का कोई पता चल पाया है।
अब सवाल ये है:
क्या बसखारी पुलिस की लापरवाही किसी बड़ी अनहोनी का कारण बनेगी?
आखिर कितने दिन और दर-दर भटकता रहेगा यह बेटा?
जनता मांग कर रही है कि मामले में तेजी लाई जाए और लापता महिला की जल्द से जल्द तलाश हो।
खबर पर बनी रहे हमारी नजर
यदि आपके पास है कोई जानकारी, तुरंत बसखारी पुलिस से संपर्क करें