साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए जाएं त्योहार: जिलाधिकारी
अंबेडकर नगर, 30 अगस्त 2025: जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2025 में होने वाले बारावफात, शारदीय नवरात्रि और दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शांति-सुरक्षा और जनसुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में शांति समिति के पदाधिकारी, दोनों समुदायों के धर्मगुरु, आयोजक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में विसर्जन और जुलूस मार्गों का संबंधित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण करें और समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने विसर्जन स्थलों और घाटों पर प्रकाश, यातायात, पार्किंग, गोताखोर, नाव, मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस और सुरक्षा व्यवस्था समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति और आवश्यकतानुसार मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस मार्गों की साफ-सफाई, जल निकासी और कूड़े के नियमित उठान की जिम्मेदारी तय की गई। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जहां सीसीटीवी नहीं हैं, वहां तत्काल स्थापना का आदेश दिया गया। जल जीवन मिशन के तहत खुदाई से क्षतिग्रस्त मार्गों का तुरंत रेस्टोरेशन, ढीले विद्युत तारों और लटके पोलों को ठीक करने तथा जुलूस मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के भी निर्देश दिए गए।खाद्य सुरक्षा विभाग को त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए नियमित अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने और त्योहारों को शांति व सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने की हिदायत दी।जिलाधिकारी ने दोनों समुदायों से अपील की कि वे गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखते हुए त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून को हाथ में लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अकबरपुर प्रतीक्षा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी एवं पश्चिमी), जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



