स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस और प्रशासन एक साथ, वीर सपूतों को नमन करते आगे बढ़ा काफिला
अंबेडकरनगर। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर अंबेडकरनगर की धरती पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर भारतीय हृदय में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित कर दी। तिरंगे की शान में निकली अंबेडकरनगर पुलिस की भव्य तिरंगा यात्रा ने न केवल सड़कों को रंग-बिरंगे ध्वजों से सजा दिया, बल्कि माहौल को वीरता, बलिदान और एकता के रंग में पूरी तरह रंग दिया।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी इस यात्रा में शामिल हुए। हर कदम के साथ गूंजते रहे नारे—
“हम जियेंगे और मरेंगे… ए वतन तेरे लिए”,
“जय हिंद, जय भारत”,
“वंदे मातरम”।हाथों में लहराते तिरंगे और कंधों पर जिम्मेदारी का बोझ, यह काफिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करता आगे बढ़ता रहा। बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने सड़क किनारे खड़े होकर पुलिस बल का उत्साह बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा—
“यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सपूतों की कुर्बानी को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देने का प्रयास है कि देश सबसे पहले है।”जिलेभर में देशभक्ति का यह जुलूस लोगों के लिए प्रेरणा और गर्व का कारण बना। स्वतंत्रता दिवस से पहले अंबेडकरनगर की हवा तिरंगे के रंग में रंगी और दिलों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह और प्रबल हो गई।



