साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर डॉक्टर्स डे के मौके पर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को व्याख्यान कक्ष-2 में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न एक बजे प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव, उप प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल और प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. मुकेश राना भी मंचासीन रहे। समारोह में प्रधानाचार्य नर्सिंग, फैकल्टी मेंबर, नर्सिंग स्टाफ और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम में प्रो. डॉ. मुकेश राना ने चिकित्सकों को मरीजों के प्रति इंपैथी की भावना विकसित करने पर बल दिया। उप प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा ने चिकित्सीय और निजी जीवन में संतुलन बनाए रखने के टिप्स साझा किए। मानसिक रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉ. पारुल यादव ने डॉक्टरों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने की बात कही। वहीं, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश यादव ने चिकित्सा शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर प्रकाश डाला।सीएमएस व नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित पटेल ने डॉक्टरों के व्यक्तिगत अनुभवों से चिकित्सा प्रणाली में सुधार की अहमियत बताई।

इस दौरान उन्होंने अपनी आंख में लगी चोट का उदाहरण भी साझा किया। प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने चिकित्सकों से एथिकल प्रैक्टिस अपनाने, मरीजों से जुड़ने और चिकित्सा शिक्षकों को विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. मुकेश राना को कर्मयोगी एप पर सबसे अधिक कोर्स पूरा कर संस्थान को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. प्रमोद यादव (विभागाध्यक्ष ईएनटी), डॉ. मुकुल सक्सेना (विभागाध्यक्ष टीबी एवं चेस्ट रोग) और डॉ. विवेक श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी एवं सहायक आचार्य अस्थि रोग) को भी उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।समारोह का सफल संचालन डॉ. पूनम रानी, प्रोफेसर पैथोलॉजी विभाग ने किया। आयोजन में डॉ. पंकज (विभागाध्यक्ष चर्म रोग), डॉ. शैलजा (सहायक आचार्य पैथोलॉजी) व डॉ. निहारिका (सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी) का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डॉ. मनोज गुप्ता (विभागाध्यक्ष ब्लड बैंक) की देखरेख में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके अलावा डॉ. वीरेंद्र यादव (विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी) के सहयोग से कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
डॉक्टर्स डे पर मेडिकल कॉलेज में सम्मान, सेवा और संवेदना का अनूठा संगम देखने को मिला।