Homeअम्बेडकर नगरडी जी एम ई के द्वारा नियुक्त अधिकारयों ने किया मेडिकल कॉलेज...

डी जी एम ई के द्वारा नियुक्त अधिकारयों ने किया मेडिकल कॉलेज का वृहद स्थलीय निरीक्षण

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवम् प्रशिक्षण के दिशा निर्देशन के अनुसार कल दिनांक 13 दिसंबर को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण डा आर पी सिंह आचार्य बाल रोग विभाग कानपुर मेडिकल कालेज और डॉ राजेश कुमार बरनवाल संबद्ध प्रधानाचार्य चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ के द्वारा किया गया।

उक्त दोनों अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के द्वारा प्रदत्त सुविधाओं जिसमें स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग, वार्ड में मरीजों की स्थिति, बेड सीट, कूलर पंखे एवं हीटर आदि, रेडियोलॉजी विभाग, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, साफ सफाई,जन औषधि केंद्र, पानी, गार्डों की स्थिति, एम्बुलेंस, इमर्जेंसी विभाग, डॉयलिसिस, ओपीडी में सीनियर डॉक्टर की उपलब्धताआदि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकांश सुविधाएं अधिकारियों द्वारा संतोषजनक पाई गई। ओपीडी में सीनियर डॉक्टरों की उपस्थित, पठन पाठन, एंबुलेंस की सेवाएं, वार्डो में मरीजों की स्थिति, ऑपरेश की संख्या, खून की जाँच, एक्स रे, ऑक्सीजन प्लांट आदि की सुविधाओं से अधिकारी कॉफी प्रभावित हुए।

साथ ही सुरक्षा के गार्डों की संख्या बढ़ाने, पानी के लिए और वाटर कूलर विद आर ओ लगाने, आभा रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, साफ सफाई को और बेहतर बनाने एवम् जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की लिस्ट उनके मूल्य के साथ लगाने की हिदायत भी दी। दोनों अधिकारियों के साथ निरीक्षण में प्रधानमंत्री डॉ मुकेश यादव, उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा, चिकित्सा अधिक्षक डॉ अमित पटेल सह चिकित्सा अधिक्षक डॉ मुकुल सक्सेना और डॉ अमित गुप्ता के साथ विभागाध्यक्ष सर्जरी डॉ राजेश यादव, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ राजेश गौतम,नोडल निश्चितना विभाग डॉ राना प्रताप, सहायक आचार्य स्त्री एवम् प्रसूति विभाग डॉ अवनीश कुमार आदि उपस्थिति रहे। प्रधानाचार्य जी ने निरीक्षण के उपरांत सभी संकाय सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि हमे अपनी गुणवत्ता को बनाए रखते हुए मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में सतत् सुधार की अभिलाषा से कार्य करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
24.4 ° C
24.4 °
24.4 °
28 %
0.3kmh
2 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!