साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से “प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह प्रचार वाहन आगामी 15 दिनों तक पूरे जनपद में भ्रमण कर लोगों को योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे।डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और हर घर को सौर ऊर्जा से रोशन करना है।
पात्र उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर प्रति किलोवाट 5 यूनिट प्रतिदिन तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे न केवल बिजली बिलों में बचत होगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी संभव होगी।उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा अपनाकर पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता में योगदान दें। डीएम ने इसे “आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम” बताया।इस अवसर पर परियोजना अधिकारी नेडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



