साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अरिया चौकी अंतर्गत राम लौट श्यामा देवी इंटर कॉलेज में सोमवार को यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौकी इंचार्ज जय प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चों को हेलमेट, सीटबेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में कांस्टेबल रामभरोस, अरुण पाल, हेड कांस्टेबल लाल जी पाल तथा कांस्टेबल विभांशु ने सक्रिय सहयोग किया।

पुलिस की ‘माय फोर्स’ इकाई ने सड़क सुरक्षा के साथ-साथ साइबर जागरूकता पर भी जोर दिया। विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र वर्मा ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों से ही सुरक्षित समाज की शुरुआत होगी।कार्यक्रम के अंत में दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। अरिया चौकी पुलिस ने घोषणा की कि ऐसे जागरूकता अभियान जिले के अन्य विद्यालयों में भी जारी रहेंगे।



