साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर अलीगंज थाना क्षेत्र के आसोपुर बगिया निवासी रोहित चौहान के संदिग्ध मौत के प्रकरण में चक्का जाम करने पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अलीगंज थाने के उपनिरीक्षक दिगंबर दीक्षित ने 50-60 अज्ञात महिला-पुरुष के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा कराया है जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव को सौंपी गई है। गौरतलब कि बुधवार को रोहित का शव गांव के निकट पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव सुपुर्द किया गया तो ग्रामीणों ने शव को रोड़ पर रखकर कार्यवाही की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था।पुलिस ने मृतक रोहित चौहान के परिवार से मांग के अनुसार प्रार्थना पत्र प्राप्त करते हुए कल ही मुकदमा दर्ज लिया था।



