साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर के टाण्डा अग्रवाल समाज के तत्वावधान में भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जयंती भव्यता, दिव्यता और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
और आपको बताते चले की झारखंडी मंदिर दिनेश अग्रवाल जी के मकान से उठकर शोभायात्रा शहर का भ्रमण करते हुए पुनः पुराना रामलीला मैदान के पास स्थित श्री दिनेश चंद्र जी अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर धूप दीप एवं भोग लगाकर शोभायात्रा को विराम कर दिया जाता है।
वही दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से एकजुट होकर “एक मुद्रा और एक ईंट” की भावना को आत्मसात करने तथा महाराज अग्रसेन को पथ प्रदर्शक मानकर उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। सभी को उनके आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से राजेंद्र अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मुनमुन, अंकित, अग्रवाल,अग्रवाल समाज टांडा,अग्रवाल युवा मंच आदि समेत सैकड़ों अग्रवाल समाज के बंधु उपस्थित रहे।



