साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित मुबारकपुर में गत दिनों रात्रिकालीन होने वाले दधिकांदव मेले का आयोजन काफी उत्सव भरे अंदाज में पुलिस के मध्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच जबरदस्त माहौल में हर्षौल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस दौरान रात्रिकालीन के समय आयोजित होने वाला मेला टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस बल के माध्यम से सक्रियता और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया गया।
इस बीच किसी तरह से कोई अप्रिय घटनाओं की सूचना नहीं मिलने के कारण महासमिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अंदर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ काफी प्रसन्नता देखने को मिली। गुरुवार के दिन दधिकांदव उत्सव महासमिति मुबारकपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने टांडा कोतवाली परिसर में पहुंचकर टांडा कोतवाली के कर्तव्यशील प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी से महासमिति अध्यक्ष पिंटू जायसवाल और महामंत्री संदीप माझी की नेतृत्व में भेंटकर उनकी सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
हालांकि टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने अपने दो साल के कार्यकाल में लगभग सभी त्योहारों में सक्रियता और सुरक्षा का कड़ा रुखख्तियार करते हुए अपने निर्देशन पुलिस बल के साथ त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में अपनी निर्णायक भूमिका अदा किया है। यह पहलीबर का दौर ही नहीं जो उन्हें उनके कर्तवनिष्ठा पर सम्मान से नवाजा जा रहा हैं। उन्हें इसके पूर्व भी विभिन्न कमेटियों के द्वारा उनके कुशल नेतृत्व में विभिन्न त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु इसी प्रकार सम्मान से नवाजा जाता रहा हैं।
मुबारकपुर दधिकांदव उत्सव महासमिति के पदाधिकारियों ने अयोध्या मंडल के आईजी रेंज के अंतर्गत आने वाले बाराबंकी जिला से दधिकांदव उत्सव मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी में तैनात धर्मराज उपाध्याय इंस्पेक्टर (कवि व शायर) के द्वारा भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए सकुशल जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने पर उन्हें भी मुबारकपुर दधिकांदव उत्सव महासमिति महामंत्री भाजपा नगर मंत्री टांडा संदीप कुमार मांझी ने पदाधिकारियों के साथ अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
दअरसल कई दशकों से परंपरागत रूप से होने वाले रात्रिकालीन दधिकांदव मेले का आयोजन इस साल भी पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के कुशल नेतृत्व में सक्रियता व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मेले का आयोजन सकुशल संपन्न कराने पर एसे पुलिस के जवान अधिकारियों व शोभा यात्रा की अगुवाई करने वाले समस्त समितियां के अध्यक्ष को सम्मानित कर उनके कर्तवनिष्ठा को आमजन मानस के बीच लोहा मनवाने का काम किया है। बहरहाल इस सम्मान देने के दौरान टांडा कोतवाली पुलिस व प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी तथा कवि शायर धर्मराज उपाध्याय की क्षेत्र में खूब सराहना होते हुए दिखाई पड़ रही हैं। उक्त मौके पर महासमिति अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, महामंत्री भाजपा नेता संदीप कुमार माझी, संरक्षक कमल गुप्ता,गौतम उपाध्याय, उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, दुर्गेश पाठक, मदनलाल गुप्ता, मंत्री संजय मोदनवाल, संचालक अजय सोनी, शोभायात्रा महामंत्री सुभाष यादव, सूर्य गुप्ता, हीरालाल मोदनवाल,कल्लू गुप्ता, विशाल मद्धेशिया, भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा, रूपचंद मांझी, विक्की मद्धेशिया, समस्त पदाधिकारी महासमिति की उपस्थित रहे।



