Homeअम्बेडकर नगरटांडामेडिकल कॉलेज में मनाया गया एंटी रैगिंग सप्ताह

मेडिकल कॉलेज में मनाया गया एंटी रैगिंग सप्ताह

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव के नेतृत्व में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। भारत सरकार, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एवम् यू जी सी की तरफ से 12अगस्त से 18अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाने के दिशा निर्देश प्राप्त हैं।जिसके क्रम में आज एकेडमिक ब्लाक में कई कार्यकर्म एंटी रैगिंग कमेटी के द्वारा आयोजित हुए।

कार्यक्रम की शुरुवात में प्रधानाचार्य डा मुकेश यादव ने छात्रों को रैगिंग को पूरी तरह खत्म करते हुए इस कैंपस को रैगिंग फ्री कैंपस बनाए रखने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अमित पटेल और चीफ प्रॉक्टर डा प्रमोद यादव ने छात्रों को क्रमश सीनियर और जूनियर के आपसी व्यवहार के बारे में बताया। डा संदीप शर्मा विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग ने रैगिंग के विभिन्न कानूनी पहलुओं को विस्तार से बताया।

छात्रों को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट, वॉक के साथ ही सीनियर और जूनियर छात्रों का आपस में परिचय भी कराया गया जिसमे बैच 2023 और 2024 के छात्रों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष एंटी रैगिंग कमेटी डा बृजेश कुमार , सह चिकित्सा अधीक्षक डा अमित गुप्ता, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग डा वीरेन्द्र यादव, विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री विभाग डा अजय सिंह , डा विशेष कुमार सहायक आचार्य बायोकेमिस्ट्री, डा पारुल यादव सहायक आचार्य मानसिक रोग विभाग आदि का योगदान प्रमुख रहा ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!