साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अंबेडकरनगर टांडा कोतवाली क्षेत्र के NH 233 के हजलापुर गांव में बुधवार की सुबह घर से 100 मीटर की दूरी पर सीता जायसवाल (52) का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। आपको बताते चलें की 100 मीटर दूरी पर उनकी चाय की दुकान थी दुकान पर खाना ले जा ते समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ छीनैती का प्रयास किया उनके गले के नीचे और सीने पर जख्म भी मिले हैं। महिला के पहने हुए जेवर गायब हैं।

परिजनों का आरोप है कि उनके जेवर लूटने के बाद उनकी हत्या कर दी गई है। मृतक के पति हीरा मोदनवाल की चाय की दुकान चलाते हैं। रात में खाना खाने के बाद सभी घर में सो गए थे। सुबह उठने पर पत्नी कमरे में नहीं थीं। घटना की जानकारी लगते ही टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करते हुए शव को पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आपको बताते चलें कि बसखारी हाईवे मार्ग के हाजलपट्टी में राजू कैफे के नाम से संचालित व चाय पान की दुकान हीरालाल अपनी पत्नी सीता देवी व पुत्रों के सहारे चलाते सीता देवी बीती रात्रि अपने पाटीदारों के यहां बर्थडे पार्टी में गई थी और वापस आकर प्रतिदिन की तरह दुकान पर भोजन लेने गई थी तथा रात्रि 9:00 बजे रोज की तरह दुकान से सड़क पार कर घर की तरफ निकाली और सुबह उसका शव हाईवे से मात्र 50 मीटर दूर पर घर की तरफ मिला मृतक के पति हीरालाल मोदनवाल ने आशंका प्रकट किया है कि किसी ने उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया और मंगलसूत्र पायल व कान की बाली खींच कर ले गए टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी



